
दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में युवक की गोली मारकर हत्या में शामिल आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट: रवि डालमिया
उत्तर-पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस ने शास्त्री पार्क इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान यासीन के तौर पर की है। उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया कि पकड़े जाने के बाद आरोपी ने खुलासा किया है कि वह अपनी गर्लफ्रेंड के पूर्व पति सोहेल को मारना चाहता था।
मगर गोली सोहेल के दोस्त मुस्तकीम के सीने में जा लगी। वारदात को अंजाम देकर वह मौके से फरार हो गया था। डीसीपी ने बताया कि आरोपी को स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर राहुल अधिकारी और एएटीएस इंचार्ज इंस्पेक्टर योगेश की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से तीन जिंदा कारतूस और एक पिस्टल बरामद की है। आरोपी न्यू सीलमपुर का रहने वाला है और चार आपराधिक वारदात में पहले भी शामिल रह चुका है।