उत्तर प्रदेश, नोएडा: छात्रों के 2 गुट भिड़े,सड़क पर चले लात-घूसे
उत्तर प्रदेश, नोएडा: छात्रों के 2 गुट भिड़े,सड़क पर चले लात-घूसे

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा।फेज-2 थाना क्षेत्र के भंगेल इलाके में शुक्रवार को एक बड़ी वारदात हुई। यहां स्थित एक पब्लिक स्कूल के छात्रों में मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि गाली-गलौज के बाद बात हाथापाई और मारपीट तक पहुंच गई। देखते-देखते दोनों पक्षों के छात्रों ने एक-दूसरे पर लात-घूसे बरसाने शुरू कर दिए।
इस घटना का वीडियो सामने आया था, जिसमें छात्र सड़क पर जमकर मारपीट करते नजर आ रहे हैं।
स्कूल ड्रेस में नजर आए अधिकांश छात्र
एसीपी वर्णिका सिंह ने बताया कि झगड़ा दोपहर में हुआ, जब जूनियर और सीनियर छात्रों के बीच कहासुनी बढ़ गई। वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि स्कूल ड्रेस पहने कुछ छात्र एक गुट के छात्र को बेरहमी से पीटते हैं। इसके बाद बाइक पर बैठे तीन छात्र एक अन्य छात्र को खींचते हुए सड़क पर घसीटते भी नजर आते हैं।
सिटी बस टर्मिनल के पास हुआ झगड़ा
यह घटना सेक्टर-82 सिटी बस टर्मिनल गेट के बाहर हुई। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वीडियो से साफ है कि झगड़े के दौरान हालात बेहद खतरनाक हो गए थे। जिस तरह एक छात्र को बाइक के साथ घसीटा जा रहा था, उसमें जरा सी चूक उसकी जान के लिए खतरा बन सकती थी। जानकारी के मुताबिक, विवाद की शुरुआत सीनियर छात्र के गाली देने से हुई थी, जिसके बाद दोनों गुट आमने-सामने आ गए।
कई मीटर तक सड़क पर घसीटता गया छात्र
वीडियो में एक छात्र को सड़क पर घसीटते हुए भी देखा गया। बताया गया कि कुछ छात्र एक ही बाइक पर चार-चार सवार होकर आए थे। जब मारपीट बढ़ी और मौके पर राहगीरों की भीड़ जुटने लगी, तो छात्रों का एक गुट वहां से भाग निकला।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अब यह पता लगाने में जुट गई है कि आखिर विवाद की असली वजह क्या थी। मारपीट में शामिल छात्रों की पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। इसके लिए पुलिस ने स्कूल प्रबंधन और प्रिंसिपल से संपर्क किया है। अधिकारियों का कहना है कि वीडियो के आधार पर छात्रों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई