Delhi Crime: युवती से 17 लाख रुपये ठगी करने वाले आरोपी को शाहदरा साइबर पुलिस ने किया गिरफ्तार
रिपोर्ट: रवि डालमिया
Delhi Crime: ऑनलाइन निवेश का झांसा देकर युवती 17 लाख रुपये ठगी कर ने वाले आरोपी को थाना साइबर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया.गिरफ्तार आरोपी की पहचान पुष्कर कौशिक के रूप में की है। वह एक किसान है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन, एक सिम कार्ड, दो एटीएम और एक चेक बुक बरामद की है। डीसीपी शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि शाहदरा निवासी पायल ने अपने साथ 17 लाख रुपये की ठगी की शिकायत दी थी।
जांच में पुलिस को पता चला कि ठगी के 5.34 लाख रुपये हरियाणा के भिवानों में पुष्कर कौशिक के बैंक खाते में गए हैं। बाकी 10 लाख रुपये गुजरात के एक खाते में गए है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुजरात वाले खाते से छह लाख की रिकवरी करा ली। पुलिस टीम भिवानी पहुंची और आरोपी पुष्कर को दबोच लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी पुष्कर से पूछताछ कर और जानकारी जुटा रही है। अभी तक की जांच में स्पष्ट है कि पुष्कर मुख्य आरोपी नहीं, बल्कि ठगों ने रकम उसके खाते में पहुंचाई थी।