उत्तर प्रदेशभारतराज्यराज्य
एयरपोर्ट के पास इंटरचेंज का निरीक्षण
एयरपोर्ट के पास इंटरचेंज का निरीक्षण

अमर सैनी
नोएडा। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने नोएडा एयरपोर्ट के पास दयानतपुर में एनएचएआई द्वारा बनाए जा रहे इंटरचेंज के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह ने दयानतपुर में बन रहे इंटरचेंज कार्य की वर्तमान प्रगति से जिलाधिकारी को अवगत कराया। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नोएडा एयरपोर्ट भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसलिए इसके किसी भी कार्य में कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इंटरचेंज निर्माण के सभी कार्य निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट बाउंड्री से लेकर दयानतपुर में यमुना एक्सप्रेसवे के इंटरचेंज तक के कार्य में और तेजी लाई जाए, ताकि समय से कार्य पूर्ण हो सके।