दिल्ली

Delhi MCD: दिल्ली नगर निगम का बड़ा फैसला, अब पार्षद तय करेंगे कूड़ा उठाने के नए पॉइंट

Delhi MCD: दिल्ली नगर निगम का बड़ा फैसला, अब पार्षद तय करेंगे कूड़ा उठाने के नए पॉइंट

रिपोर्ट: रवि डालमिया

दिल्ली नगर निगम ने शहर की सफाई व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब कूड़ा उठाने वाली टिप्परों (डंपर-टिपर) के पुराने निर्धारित पॉइंट बदल दिए जाएंगे और नए पॉइंट स्थानीय पार्षद तथा निगम जोन के अधिकारी मिलकर तय करेंगे। इस निर्णय का मुख्य उद्देश्य कचरा संग्रहण व्यवस्था में हो रहे दुरुपयोग को रोकना और सफाई में पारदर्शिता लाना है।

पर्यावरण प्रबंधक सेवाएं समिति के अध्यक्ष संदीप कपूर ने बताया कि नगर निगम के 12 जोन में निजी एजेंसियां ‘घर-घर से कूड़ा उठाने’ की योजना के तहत काम करती हैं। सुबह के समय घरों, गलियों और बाजारों से कूड़ा इकट्ठा करके प्लांट में पहुंचाया जाता है, जहां इसे दोपहर तक निस्तारित कर दिया जाता है। हालांकि पिछले कुछ समय से शिकायतें सामने आ रही थीं कि कूड़ा उठाने की प्रक्रिया में लापरवाही बरती जा रही है।

संदीप कपूर ने बताया कि कुछ ड्राइवर केवल अपने निर्धारित पॉइंट और जीपीएस लोकेशन को पूरा दिखाकर रिपोर्ट तो जमा कर देते थे, लेकिन वास्तव में सभी गलियों और सड़कों से कूड़ा पूरी तरह नहीं उठाया जाता था। इस गंभीर समस्या को लेकर उन्होंने उपायुक्त को पत्र लिखा और व्यक्तिगत बैठक में मसला उठाया, जिसके बाद अब पॉइंट निर्धारण की जिम्मेदारी पार्षदों को सौंप दी गई है।

नई व्यवस्था के अनुसार, वार्ड के पार्षद यह तय करेंगे कि क्षेत्र में कौन-से पॉइंट बनाए जाएंगे, वाहन किस रूट पर चलेंगे और निगरानी कैसे की जाएगी। इससे न केवल पारदर्शिता बढ़ेगी बल्कि नागरिकों को भी साफ-सुथरा इलाका मिलेगा। संदीप कपूर ने जोन अध्यक्षों से लगातार फीडबैक लेने की अपील की है ताकि दिल्ली को स्वच्छ बनाने का लक्ष्य तेजी से हासिल किया जा सके।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button