Noida : समय पर चुनाव का आश्वासन मिलने पर नोएडा बार अधिवक्ताओं का धरना समाप्त

Noida : समय पर चुनाव का आश्वासन मिलने पर नोएडा बार अधिवक्ताओं का धरना समाप्त
नोएडा। जिला दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं का धरना अध्यक्ष से आश्वासन मिलने के बाद समाप्त हो गया। पिछले दो दिन से चल रहे धरने के दौरान अध्यक्ष-सचिव समेत विभिन्न पदों के प्रत्याशियों ने समय पर चुनाव नहीं कराने की मांग की थी। धरने के दौरान वर्तमान बार कार्यकारिणी के कनिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र खारी ने भी इस्तीफा दे दिया था।
अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मनोज भाटी ने बताया कि अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी ने गुरुवार को आम सभा की बैठक में सभी अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया कि जल्द ही एल्डर्स कमेटी का गठन किया जाएगा और बार का चुनाव 23 दिसंबर को कर दिया जाएगा। इस आश्वासन के बाद अधिवक्ताओं ने धरना समाप्त कर दिया।
बार अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी ने बताया कि देश के सभी प्रदेशों में बार काउंसिल के चुनाव के कारण बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने 15 नवंबर से 15 फरवरी 2026 तक चुनाव न कराने का पत्र जारी किया था। इससे गौतमबुद्धनगर बार एसोसिएशन के कुछ सदस्य भ्रमित हो गए और उन्होंने उच्च न्यायालय दिल्ली में रिट दायर की। क्षेत्राधिकार न होने के कारण यह नोट प्रैक्टिस हुई और इसके बाद उच्च न्यायालय इलाहाबाद में भी रिट दायर की गई। उच्च न्यायालय ने बार काउंसिल के आदेश के खिलाफ कोई आदेश पारित नहीं किया। मामले की अगली सुनवाई 6 दिसंबर को तय की गई है।
साथ ही मथुरा जनपद के कुछ अधिवक्ताओं ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली में याचिका लगाई है, जिसकी अग्रिम सुनवाई 5 दिसंबर 2025 को होगी। अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि बार एसोसिएशन की मंशा स्पष्ट है और जैसे हर वर्ष समय पर चुनाव संपन्न कराए जाते हैं, इसी वर्ष भी चुनाव समय पर आयोजित किए जाएंगे।





