Sonbhadra: सोनभद्र में खनन के दौरान बड़ा हादसा, पहाड़ी धंसने से कई मजदूरों के दबे होने की आशंका

Sonbhadra: सोनभद्र में खनन के दौरान बड़ा हादसा, पहाड़ी धंसने से कई मजदूरों के दबे होने की आशंका
सोनभद्र जिले के ओबरा थाना क्षेत्र में पत्थर खनन के दौरान आज बड़ा हादसा हो गया, जब अचानक पहाड़ी का एक हिस्सा धंसकर नीचे गिर पड़ा। धंसने के साथ ही कई मजदूर और एक कंप्रेसर ऑपरेटर भारी मलबे के नीचे दब गए। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार करीब 15 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। अब तक एक मजदूर का शव बरामद किया जा चुका है, जबकि मौके पर बचाव कार्य पूरी तेजी के साथ जारी है।
हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया। एसडीएम, स्थानीय पुलिस टीम और राहत कर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। मलबा अत्यधिक भारी और ऊंचाई से गिरा होने के कारण बचाव कार्य को तेजी से आगे बढ़ाना चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। मौके पर हालात लगातार गंभीर बने हुए हैं और रेस्क्यू टीमों को भारी मशीनरी की मदद लेनी पड़ रही है। इस बीच मिर्जापुर से रवाना हुई एसडीआरएफ टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है, जबकि एनडीआरएफ की टीम भी मौके की ओर बढ़ रही है।
सोनभद्र के जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह भी राहत कार्य का जायज़ा लेने के लिए तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पिछड़ा माइन्स क्षेत्र में दीवार जैसी चट्टानी संरचना गिरने की सूचना मिली है, जिसके बाद कई लोगों के दबे होने की आशंका है। पुलिस अधीक्षक और अन्य एजेंसियां मौके पर मौजूद हैं और सभी मिलकर संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि फिलहाल किसी भी अतिरिक्त मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जब उनसे पूछा गया कि क्या यह खदान पहले से बंद थी, तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई संकेत नहीं है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना की पूरी जांच कराई जाएगी, यह पता लगाया जाएगा कि हादसा कैसे हुआ और क्या खनन के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा था या नहीं। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री संजीव सिंह गौड़ ने इस घटना को बेहद दुखद बताया। उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती के कार्यक्रम वाले दिन इतनी बड़ी दुर्घटना होना अत्यंत पीड़ादायक है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है, उन्हें मुआवजा दिलाया जाएगा, और घटना के लिए जिम्मेदार पाए जाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।





