उत्तर प्रदेश, नोएडा: एक माह से डिपो में खड़ी धूल फांक रहीं मिनी बसें
उत्तर प्रदेश, नोएडा: एक माह से डिपो में खड़ी धूल फांक रहीं मिनी बसें
अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। नोएडा डिपो में पिछले एक माह से नई मिनी बसें खड़ी धूल फांक रही हैं। इन बसों को देहात के रूटों पर चलाया जाना था, लेकिन परमिट और रखरखाव शुल्क से जुड़ी प्रक्रिया पूरी न होने के कारण अब तक इनका संचालन शुरू नहीं हो सका है। इसके चलते ग्रामीण और लोकल रूटों पर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नोएडा से दादरी, जारचा के कलौंदा, रबुपुरा, जेवर और जहांगीरपुर समेत कुल दस रूटों पर इन मिनी बसों का संचालन किया जाना है। उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम द्वारा नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लिए दस नई मिनी बसें उपलब्ध कराई गई थीं। बसें आने के बाद उन्हें नोएडा डिपो में खड़ा कर दिया गया, लेकिन परमिट की प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हो सकी है। परिवहन निगम अधिकारियों के अनुसार, जिस कंपनी से मिनी बसें खरीदी गई हैं, उसने रख रखाव शुल्क के रूप में 9 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से मांग की है। वहीं, अब तक निगम की बसों के लिए 3 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से शुल्क दिया जाता रहा है। तीन गुना शुल्क की इस मांग के कारण विवाद बना हुआ है। जब तक यह विवाद नहीं सुलझता, बसों का संचालन शुरू नहीं हो पाएगा।
यात्रियों को हो रही परेशानी
मिनी बसों का संचालन न होने से लोकल रूटों पर यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्हें मजबूरन ऑटो या निजी वाहनों से यात्रा करनी पड़ रही है, जिससे किराया और समय दोनों अधिक लग रहे हैं।
मिनी बसों के संचालन के लिए परमिट और रख रखाव शुल्क से संबंधित विवाद के निपटने के बाद ही संचालन शुरू किया जाएगा। इसको लेकर विचार-विमर्श चल रहा है।
— अनिल कुमार शर्मा, एआरएम, ग्रेटर नोएडा डिपो
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे





