यूट्यूबर ने वाल्मीकि समाज पर की अभद्र टिप्पणी
यूट्यूबर ने वाल्मीकि समाज पर की अभद्र टिप्पणी
अमर सैनी
नोएडा। थाना दनकौर क्षेत्र सोमवार सुबह वाल्मीकि समाज के लोगों ने थाने का घेराव किया। आरोप है कि एक यूट्यूबर द्वारा सोशल मीडिया पर वाल्मीकि समाज अभद्र टिप्पणी की है। यह आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। समाज के लोगों ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए यूट्यूबर पर कार्रवाई की मांग की है।
वाल्मीकि समाज के सचिन ने बताया कि यूट्यूबर ने वीडियो अपलोड कर समाज की आराध्य पर अभद्र टिप्पणी की है। समाज के लोग इस पर गहरी नाराजगी जता रहे हैं और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। कार्रवाई न होने पर आंदोलन की धमकी समाज के लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं करती है तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने बताया कि आरोपी द्वारा की गई टिप्पणी को यूट्यूब चैनल पर हजारों लोगों ने देखा, जिससे समाज में आक्रोश की लहर फैल गई है। समाज के लोगों ने की कार्रवाई की मांग ज्ञापन सौंपने वालों में आकाश, सचिन, पिंकू, ब्रजपाल और सचिन समेत 30 से अधिक लोग शामिल रहे।
यूट्यूबर ने वीडियो किया डिलीट
मामले की गंभीरता को देखते हुए यूट्यूबर ने वीडियो डिलीट कर दिया है। समाज के लोगों ने पुलिस को आरोपी द्वारा की गई टिप्पणी का स्क्रीनशॉट भी दिखाया है, जिससे समाज में आक्रोश और बढ़ गया है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।