सपा ने चलाया अभियान, डिग्री कॉलेज में छात्रों और युवाओं को किया जागरूक
सपा ने चलाया अभियान, डिग्री कॉलेज में छात्रों और युवाओं को किया जागरूक
अमर सैनी
नोएडा। समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता की अध्यक्षता में नोएडा महानगर छात्र सभा द्वारा छात्र युवा पीडीए जागरूकता अभियान के अंतर्गत सेक्टर 39 डिग्री कॉलेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों के बीच पंपलेट बांटने का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
इस अवसर पर सपा महानगर अध्यक्ष आश्रय गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा। 3 सितंबर को यूनिवर्सिटी और कॉलेज में कैंप लगाकर संपर्क कर पंपलेट बांटे जाएंगे। 4 सितंबर को यूनिवर्सिटी और कॉलेज में छात्रों से सुझाव लिए जाएंगे और उनसे संकल्प पत्र भरवाया जाएगा। 5 सितंबर को छात्र सम्मेलन में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। 6 सितंबर को यूनिवर्सिटी और कॉलेज में छात्रों की समस्याएं सुनी जाएंगी। 7 सितंबर को राजनीति में लड़कियों और युवाओं की भूमिका पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।
यूथ ब्रिगेड के प्रदेश उपाध्यक्ष रहेंगे मौजूद
10 सितंबर को मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। मुख्य अतिथि के तौर पर यूथ ब्रिगेड के प्रदेश उपाध्यक्ष सौरव यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन महासचिव विकास यादव ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामवीर यादव, अनुराग सिंह, दिव्यांशु यादव, सुमित अंबावता, कविता गुर्जर, अभय यादव, मनोज प्रजापति, आसिफ अंसारी, बिजेंद्र यादव, संजय यादव, सौरभ चौहान मौजूद रहे।