
अमर सैनी
नोएडा। थाना सेक्टर-63 पुलिस ने चाइनीज लोन ऐप को आधार बनाकर ठगी करने वाले पांच हजार के इनामी आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। वह बीते एक साल से गैंगस्टर ऐक्ट के मामले में फरार चल रहा था। पुलिस उसके दो साथियों को पहले की गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी लोन लेने वाले लोगों से कई गुना वसूली करने के लिए अश्लील और एडिटेड फोटो भेजता था।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्त में आए आरोपी की पहचान बिहार के मधुबनी निवासी रजनीश झा के रूप में हुई है। थाने में केस दर्ज होने के बाद वह अलग-अलग जगहों पर ठिकाने बदलकर रह रहा था। हाल के दिनों में उसने दिल्ली में ठिकाना बनाया हुआ था। रजनीश अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी चाइनीज लोन ऐप के लिए कॉल सेंटर संचालित करता था। आरोपी रजनीश चाइनीज लोन ऐप के लिए कलेक्शन का काम करता था। चाइनीज लोन ऐप से लोन लेने वाले का आरोपी रजनीश डाटा बनाता था। व्हाट्ïसऐप पर फोन कर कई गुना रकम मांगता था। इस दौरान वह डराने धमकाने के लिए फोटो और वीडियो को एडिट कर अश्लील बनाकर लोन लेने वालों के पास भेजता था। इसके बाद भी जब कोई दो से तीन गुना रकम नहीं देता था, तब रजनीश आपत्तिजनक फोटो और वीडियो पीड़ितों के मित्रों और रिश्तेदारों को भेजने के नाम पर प्रताड़ित करता था। इसके बाद दस गुना तक रकम वसूलता था।
एक वर्ष पहले पकड़ा था कॉल सेंटर
थाना सेक्टर-63 पुलिस ने करीब एक वर्ष पहले इस फर्जी लोन ऐप गिरोह का खुलासा करते हुए कॉल सेंटर पकड़ा था। गिरोह में चार लोग शामिल थे। दो को पुलिस ने पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि एक आरोपी फरार चल रहा है। गिरफ्त में आए रजनीश ने फरार आरोपी के बारे में कई अहम जानकारी दी है। अनुमान के मुताबिक रजनीश 50 से अधिक लोगों को ब्लैकमेल कर रकम वसूल चुका है।