उत्तर प्रदेश : हापुड़ में हिस्ट्रीशीटर का तमंचा लहराने का वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

Hapur News : हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र में एक हिस्ट्रीशीटर द्वारा खुलेआम तमंचा लहराने का वीडियो सामने आया है। वीडियो सामने आने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो मीनाक्षी रोड का है, जो शहर का एक व्यस्त क्षेत्र माना जाता है।
वीडियो में एक युवक सड़क पर बेखौफ होकर दोनों हाथों में तमंचा लहराता नजर आ रहा है। पुलिस के अनुसार युवक नगर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। घटना के बाद मोहल्ले में हड़कंप मच गया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में भी हलचल मच गई।
नगर कोतवाली पुलिस ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी विनोद पांडेय ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है। उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।





