उत्तर प्रदेश, नोएडा: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का ATC टाॅवर तैयार, अंडरग्राउंड पाइपलाइन से सीधे विमान में पहुंचेगा ईंधन
उत्तर प्रदेश, नोएडा: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का ATC टाॅवर तैयार, अंडरग्राउंड पाइपलाइन से सीधे विमान में पहुंचेगा ईंधन

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा।नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अपने उद्घाटन की अंतिम उलटी गिनती में प्रवेश कर चुका है. 30 अक्टूबर को होने वाले भव्य उद्घाटन समारोह से पहले हवाई अड्डे के निर्माण कार्यों में तेजी आ गई है. हाल ही में हुई बारिश के बाद जैसे ही मौसम ने करवट ली निर्माण स्थल पर गतिविधियां फिर से तेज हो गई हैं.
टर्मिनल भवन, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) टावर और रनवे का काम लगभग पूरा हो चुका है. अब केवल फिनिशिंग टच, फॉल्स सीलिंग और उपकरणों की इंस्टॉलेशन जैसे कार्य शेष हैं. टर्मिनल भवन में बन रहे दस एयरोब्रिज में से नौ पूरी तरह तैयार हैं. अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए विशेष वेटिंग रूम तैयार किया जा रहा है.उद्घाटन के बाद शुरुआत में केवल घरेलू व्यावसायिक उड़ानें संचालित की जाएंगी. लगभग 6 महीनों के अंदर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत की योजना है. यह हवाई अड्डा दिल्ली-एनसीआर को वैश्विक स्तर पर सीधी कनेक्टिविटी देने वाला प्रमुख केंद्र बनने की ओर अग्रसर है.
रनवे और नेविगेशन सिस्टम में अत्याधुनिक तकनीक
रनवे का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और अब डीजीसीए के सुरक्षा मानकों के अनुरूप नेविगेशन लाइट्स और रडार सिस्टम लगाए जा रहे हैं. इससे किसी भी मौसम में विमानों की आवाजाही सुनिश्चित हो सकेगी। एटीसी टावर भी पूरी तरह बनकर तैयार है और इसमें अत्याधुनिक उपकरणों की इंस्टॉलेशन चल रही है.
ईंधन आपूर्ति के लिए बिछाई गई पाइपलाइन
विमानों में ईंधन भरने के पुराने तरीकों को बदलते हुए नोएडा एयरपोर्ट पर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. अब तेल डिपो से एप्रन तक एक अंडरग्राउंड पाइपलाइन बिछाई गई है, जिससे विमानों में सीधे ईंधन भरा जा सकेगा. इससे समय की बचत होगी और सुरक्षा बेहतर होगी.
हर उपकरण की हो रही है सघन जांच
यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड की तकनीकी टीमें प्रतिदिन पूर्ण हो चुके कार्यों का परीक्षण कर रही हैं. एयरोब्रिज को विभिन्न एंगल पर चलाकर उसकी कार्यप्रणाली जांची जा रही है. वहीं, आपात स्थितियों से निपटने के लिए अग्निशमन प्रणाली का नियमित परीक्षण जारी है.