
Faridabad: फरीदाबाद में चलती गाड़ी में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान
रिपोर्ट: संदीप चौहान
बीती देर रात फरीदाबाद के सेक्टर 12 BPTP की ओर जाने वाले रोड पर एक चलती हुई गाड़ी में अचानक भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि की सूचना नहीं है। ड्राइवर ने समय रहते गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई, और उनकी यूनिट ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। यह घटना फरीदाबाद के सेक्टर 8 थाना क्षेत्र की है।