उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: धनौरी में 5 करोड़ की लागत से बनेगी 500 की क्षमता की गौशाला, 7 दिन में जारी होगा टेंडर

उत्तर प्रदेश, नोएडा: धनौरी में 5 करोड़ की लागत से बनेगी 500 की क्षमता की गौशाला, 7 दिन में जारी होगा टेंडर

अजीत कुमार

उत्तर प्रदेश, नोएडा। ग्रेटर नोएडा के धनौरी गांव में आवारा गोवंशों की समस्या का स्थायी समाधान होने जा रहा है। यहां 5 करोड़ 23 लाख रुपये की लागत से 500 गोवंशों की क्षमता वाली गौशाला का निर्माण किया जाएगा। यमुना विकास प्राधिकरण अगले 7 दिनों में इस प्रोजेक्ट का टेंडर जारी करेगा।

जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने रविवार को एक कार्यक्रम में बताया कि यह प्रोजेक्ट स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर शुरू किया जा रहा है। करीब 4 साल पहले भट्टा, पारसौल, मुतैना, सक्का, उस्मानपुर, मिर्जापुर, आछेपुर और चांदपुर गांवों के किसानों ने आवारा गोवंशों की समस्या से जुड़ी शिकायत उनके सामने रखी थी।

विधायक के अनुसार, धनौरी में गौशाला बनने से न केवल आवारा और निराश्रित गोवंशों को संरक्षण मिलेगा, बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में छुट्टा गोवंशों से होने वाली परेशानियों से भी लोगों को राहत मिलेगी। यह गौशाला क्षेत्र के पशुपालन और कृषि व्यवस्था में भी सकारात्मक बदलाव लाएगी।

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, कहा ‘हममें से हर किसी के पास सिर्फ़…’

Related Articles

Back to top button