उत्तर प्रदेश : पितृ विसर्जन अमावस्या पर उमड़ें श्रद्धालु, ब्रजघाट पर श्रद्धालुओं ने किया स्नान

Hapur News : पितृ विसर्जन अमावस्या पर आज बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान कर पितरों का तर्पण किया। श्राद्ध पक्ष के समापन पर ब्रजघाट में पितरों का तर्पण और पिंडदान करने के लिए श्रद्धालुओं का आगमन शनिवार से शुरू हो गया था।
पितृ विसर्जन अमावस्या के मद्देनजर ब्रजघाट में लाखों भक्तों का आवागमन होने के चलते हाईवे को जाममुक्त रखने और भक्तों की सुरक्षा के लिए सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद कर ली गई थी। वहीं श्रद्धालुओं के लिए रेन बसेरे के साथ ही शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था और गंगा तट पर नाविकों और गोताखोरों की तैनाती भी कराई गई है।
बता दें कि ब्रजघाट में दिल्ली, हरियाणा समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जनपदों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने के लिए पहुंचे हैं।दरअसल, श्रद्धालु पितरों के नाम पर तर्पण और पिंडदान करते हैं, गंगा स्नान कर पुण्य अर्जित करते हैं और जरूरतमंदों को दान देकर अपने पूर्वजों को शांति और मोक्ष प्रदान करने की कामना करते हैं।