उत्तर प्रदेश : हापुड़ में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की बैठक, 10 प्रस्तावों को मंजूरी दी

Hapur News : हापुड़ में सोमवार की शाम जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की योजनाओं से संबंधित 10 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इन परियोजनाओं पर कुल 66.83 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आएगी।
मंजूर किए गए प्रस्ताव
मंजूर किए गए 10 प्रस्तावों में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चार खेल स्टेडियम, एक इंटर कॉलेज, एक बहुउद्देशीय सार्वजनिक भवन, एक बारात घर, एक विवाह मंडप और एक ऑडिटोरियम शामिल हैं। इन सभी प्रस्तावित परियोजनाओं के निर्माण पर कुल 66 करोड़ 83 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है, जिससे जिले में बुनियादी ढांचे और सुविधाओं का विकास होगा।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम, नगर पालिका अध्यक्ष पिलखुवा विभु बंसल, ब्लॉक प्रमुख धौलाना निशांत शिशोदिया, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुनील त्यागी, जिला विद्यालय निरीक्षक श्वेता पूठिया, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी रितु तोमर समेत अन्य अफसर मौजूद रहे।





