राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, दहेज प्रताड़ना का आरोप

Hapur News : हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बड़ोदा हिन्दुवान में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका की पहचान अंजली के रूप में हुई है, जो नंगला काशी, थाना जारचा, गौतमबुद्ध नगर की रहने वाली थी। अंजली की शादी 7 माह पहले बड़ोदा हिन्दुवान निवासी तेजबीर के बेटे नवीन से हुई थी।

घटना के विवरण

घटना के दिन दोपहर में जब नवीन मजदूरी पर गया हुआ था, अंजली ने घर में दुपट्टे से पंखे के सहारे फांसी लगा ली। सूचना मिलते ही पिलखुवा पुलिस और नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।

दहेज प्रताड़ना का आरोप

मृतका के परिवार का आरोप है कि ससुराल वाले दहेज के लिए अंजली को प्रताड़ित करते थे। वे अतिरिक्त दहेज की मांग भी कर रहे थे। इस मामले में अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।

पुलिस कार्रवाई

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है ¹।

Related Articles

Back to top button