शिक्षा सप्ताह के पहले दिन स्कूल में लगाई प्रदर्शनी
शिक्षा सप्ताह के पहले दिन स्कूल में लगाई प्रदर्शनी

अमर सैनी
नोएडा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के चार वर्ष पूरे होने पर सोमवार को स्कूलों में शिक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। इसमें सात दिनों तक स्कूलों में शिक्षा से जुड़ी अलग-अलग गतिविधियां होंगी। पहले दिन सेक्टर-44 स्थित महामाया गर्ल्स इंटर कॉलेज में स्कूल में टीएलएम दिवस मनाया गया, जिसमें कक्षा तीन से 12 तक की छात्राओं ने भाग लिया। इसमें विज्ञान, हिंदी, संस्कृत, गणित, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान जैसे विभिन्न विषयों की प्रदर्शनी लगाई गई।
साथ ही शिक्षिकाओं ने स्मार्ट टीवी के माध्यम से छात्राओं को द्विआयामी शिक्षा प्रणाली के बारे में समझाया। इसमें विज्ञान विषय में पानी निकालने वाले उपकरण, मानव पाचन तंत्र, मानव परिसंचरण तंत्र, मानव आंख को प्रदर्शनी में दिखाया गया। सामाजिक विज्ञान में सौरमंडल विषय को मॉडल के माध्यम से आसान तरीके से प्रस्तुत किया गया। शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत पहले दिन टीएलएम, दूसरे दिन एफएलएन, तीसरे दिन खेलकूद, चौथे दिन सांस्कृतिक गतिविधियां, पांचवें दिन कौशल एवं डिजिटल पहल दिवस, छठे दिन विद्यालय पोषण दिवस और इको क्लब संबंधी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। अंतिम दिन सामुदायिक सहभागिता दिवस होगा। ये गतिविधियां होंगी : टीएलएम दिवस पर कपड़े या कार्डबोर्ड पर शैक्षिक बोर्ड गेम डिजाइन करने के साथ ही कठपुतली बनाना, स्टोरी कार्ड व चार्ट बनाना, विभिन्न विषयों पर व्याख्या देना, चार्ट तैयार करना आदि सिखाया जाएगा। एफएलएन दिवस पर नवीन शिक्षण विधियों और आनंदपूर्ण शिक्षण पर सेमिनार, संवाद सत्र होंगे। अभिभावकों को भी आमंत्रित किया जाएगा। खेल दिवस पर विद्यार्थियों को स्थानीय संस्कृति और विरासत से परिचित कराने के लिए स्थानीय खेलों का आयोजन किया जाएगा।