Noida Crime: नोएडा में पुलिस पर गोली चलाकर भाग रहा NCR का शातिर लुटेरा मुठभेड़ में हुआ घायल
नोएडा में पुलिस पर गोली चलाकर भाग रहा NCR का शातिर लुटेरा मुठभेड़ में हुआ घायल
रिपोर्ट: अमर सैनी
चेकिंग के दौरान थाना सेक्टर-63 पुलिस और स्नैचिंग करने वाले बदमाश के बीच हुई पुलिस मुठभेड़ जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने बदमाश के पैर में गाली मारी। बदमाश बाइक से गिर गया। चारो तरफ से घेरकर बदमाश को गिरफ्तार किया गया। इसकी पहचान दीपक राय पुत्र सोम प्रकाश राय निवासी छिजारसी के रूप में हुई है इसके ऊपर दिल्ली में 20 और नोएडा में 10 से ज्यादा अलग-अलग थानों में मुकदमे दर्ज है। पुलिस इसका और भी आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है।
एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि 1 सितंबर को एक चैनल के पत्रकार से मोबाइल लूट लिया गया था। इस मामले में थाना सेक्टर-63 पुलिस जांच कर रही थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की पहचान की गई। मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया गया। बुधवार को मुखबिर से जानकारी मिली कि बदमाश बहलोलपुर अंडर पास के पास आने वाला है। पुलिस ने वहां चैकिंग शुरू कर दी। बदमाश को चैकिंग के लिए रोका गया। लेकिन वो सर्विस रोड की तरफ भागने लगा। करीब 500 मीटर तक पीछा करने के बाद उसे वॉर्निंग दी गई।
बदमाश ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायर किया और बदमाश के पैर में गोली लगी। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। बदमाश के पास से 6 मोबाइल फोन बरामद किए गए। ये मोबाइल फोन हाल ही में उसने राहगीरों से छीने थे। इस के अलावा दिल्ली और नोएडा में कई मुकदमा की जानकारी मिली। जिसके लिए पूछताछ की जा रही है। इसके पास से एक अवैध हथियार भी मिला है। साथ ही चोरी की मोटरसाइकिल मिली है।