
अमर सैनी
गाजियाबाद। अजनारा इंटीग्रिटी सोसाइटी में लिफ्ट अटकने से तीन लोग 20 मिनट तक फंसे रहे। भीषण गर्मी में लिफ्ट में फंसे लोगों की सांसे फूल गईं।
राजनगर एक्सटेंशन स्थित अजनारा इंटीग्रिटी सोसाइटी के फेज दो में रहने वाले आशीष वर्मा सोमवार की रात करीब 10.30 बजे बेसमेंट से लिफ्ट से सातवें फ्लोर पर जा रहे थे, मगर पहले और दूसरे फ्लोर के बीच जाकर लिफ्ट अटक गई। कुछ देर बाद लिफ्ट बेसमेंट से नीचे आकर रुक गई। इस दौरान मदद के लिए फंसे हुए लोग काफी देर तक अलार्म बजाते रहे, मगर किसी ने नहीं सुना। मोबाइल के नेटवर्क भी नहीं आ रहे थे। लगभग 20 मिनट के बाद लिफ्ट मैन पहुंचा और दरवाजा खोलकर लोगों को बाहर निकाला। जिस वक्त लिफ्ट अटकी उस वक्त उसमें तीन-चार लोग सवार थे।अजनारा इंटीग्रिटी सोसाइटी के एओए सचिव वेंकटेश ने बताया कि सोसाइटी का फेज दो बिल्डर के अधीन है। समस्याओं को लेकर बिल्डर पक्ष से बात की गई है। उन्हें बिजली-पानी की पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा है। लिफ्ट के रख-रखाव और अन्य सुविधाओं का भी मेंटेनेंस सुनिश्चित करने को लेकर बात की गई है।