Crimeउत्तर प्रदेशट्रेंडिंगभारत
अवैध असलहा फैक्ट्री बनाने वाले गिरोह का खुलासा, एक आरोपित गिरफ्तार
अवैध असलहा फैक्ट्री बनाने वाले गिरोह का खुलासा, एक आरोपित गिरफ्तार
मुरादाबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार बनाने वाले फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी हथियारों को चुनाव के दौरान सप्लाई करना चाहता था। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह लोकसभा चुनाव में असलहों की सप्लाई करने के लिए तैयार कर रहा था।
एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि सूचना मिली कि मूंढापांडे क्षेत्र में सरकड़ा खास से खैरखाता जाने वाले लिंक मार्ग किनारे आईटीआई कॉलेज का भवन निर्माणाधीन है। भवन काफी समय से बंद पड़ा है।