भारत

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: पूर्व मेयर ने अटल जयंती पर 87वां नेत्र शिविर लगाया, संजीव शर्मा बोले- नर सेवा, नारायण सेवा

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: पूर्व मेयर ने अटल जयंती पर 87वां नेत्र शिविर लगाया, संजीव शर्मा बोले- नर सेवा, नारायण सेवा

अमर सैनी

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद ।पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर गाजियाबाद के पूर्व मेयर आशु वर्मा ने 87वें निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। मुरादनगर स्थित केएन इंटर कॉलेज में आयोजि शिविर में महानगर अध्यक्ष एवं सदर विधायक संजीव शर्मा ने कहा कि भाजपा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजेपयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाती आई है और प्रत्येक वर्ष विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित करती है। इसी क्रम में पूर्व मेयर आशु वर्मा ने निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर जैसे पुनीत आयोजन से नर सेवा नारायण सेवा को चरितार्थ करने का काम किया है।

पूर्व मेयर आशु वर्मा ने कहा कि आज स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर नर सेवा नारायण सेवा के उद्देश्य से यह उनका 87वां सेवा कार्य शिविर है। उन्होंने अपने शिविर शुभारंभ के पुराने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि कुछ शुरुआती कैम्प के आयोजन के लिए घर-घर पंपलेट बांटने पढ़ते थे तथा गांव में कई कई बार मुनादी करके निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के बारे में बताकर लाभार्थियों को शिविर में आमंत्रित करना पड़ता था, कई गांवों में तो बुजुर्ग मेरे कंधे पर हाथ रखकर सहज भाव से पूछ लेते थे कि अरे आंखें बन जाएंगी कहीं फुड़वा तो ना देगा। बहुत मुश्किल से सभी को समझाकर इस सेवा कार्य से जोड़ने में सफलता हासिल होती थी। लेकिन आगे चलकर इस नर सेवा नारायण सेवा के कार्य में सफलता मिलती गई और आज की तारीख में आलम यह है कि शिविर की तारीख आने से पहले ही जरूरतमंद लोगों के फोन अपना नाम नंबर लिखवाने के लिए आने शुरू हो जाते हैं।

183 निशुल्क नेत्र ऑपरेशन हुए
पूर्व मेयर आशु वर्मा इस पुनीत कार्य में वरदान सेवा संस्थान/वरदान नेत्र चिकित्सालय की टीम का आभार व्यक्त करना नहीं भूलते। उन्होंने कहा- वरदान सेवा संस्थान को इस कार्य में अभूतपूर्व और सराहनीय सहयोग मिलता है। शिविर में वरदान सेवा संस्थान के प्रबंधक विजय कुमार एवं नेत्र सर्जन के द्वारा की गई जांच के उपरांत 647 जरूरतमंदों ने अपनी आंखों की जांच कराई तथा 183 लोगों के निशुल्क नेत्र ऑपरेशन कराए गए।

शिविर में ये लोग भी रहे मौजूद
कार्यक्रम के अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अरविंद भारतीय, दिनेश प्रधान, शिव नन्दन शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, रामकिशोर, मनोज कुमार, नितिन गोयल, विपिन चौधरी, गोपाल अग्रवाल, बॉबी त्यागी, मनबीर चौधरी और महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button