उत्तर प्रदेश : हापुड़ में दो युवकों को दबंगो ने जमकर पीटा, घटना सीसीटीवी में कैद, वीडियो वायरल
पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी में एक घटना सामने आई...

Hapur News : (शाहरुख़ खान) पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी में एक घटना सामने आई है। जहां एक दुकान पर सामान लेने गए दो सगे भाइयों पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने हमला कर दिया। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, घटना रात के समय की है। जहां शनि और प्रशांत नाम के दो भाई खाना खाने के बाद पास की दुकान पर सामान लेने गए थे, इसी दौरान कुछ लोगों ने उन पर लाठी-डंडों और अन्य हथियारों से हमला कर दिया। हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें साफ नजर आ रहा कि कुछ लोग युवकों के साथ मारपीट करते नजर आ रहे है। स्थानीय लोगों के आने की आहट पाकर हमलावर धमकी देकर मौके से फरार हो गए। घायल भाइयों को स्थानीय लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है।
क्या बोली पुलिस
पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि विवाद के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज लेकर जांच पड़ताल में जुटी है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।