3.86 करोड़ की ठगी ¸में बांग्लादेशी समेत दो गिरफ्तार
3.86 करोड़ की ठगी ¸में बांग्लादेशी समेत दो गिरफ्तार

नोएडा।नालेज पार्क पुलिस ने कारोबारी से 3.86 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले बांग्लादेशियों सहित दो आरोपियों को बिहार के कटिहार से गिरफ्तार कर शनिवार की रात ट्रेन से ग्रेटर नोएडा पहुंची। दोनों आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे और नए नए तरीकों से लोगों को चूना लगा रहे थे।
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि सेक्टर 75 के एक कारोबारी संतोष कुमार चौबे ने दो फरवरी को आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपियों ने खुद को कोयला और पत्थर का सप्लायर बताकर व्यवसायी संतोष चौबे को अपने झांसे में लिया। पत्थर और कोयला आपूर्ति करने के एवज में व्यवसायी से 3.86 करोड़ का चेक लेकर दोनों कटिहार फरार हो गए थे। पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन के आधार पर दोनों को कटिहार के नगर थाना क्षेत्र स्थित शहीद चौक से स्थानीय पुलिस की मदद से दो दिन पहले धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों में गुलाम मुस्तफा बांग्लादेश के गांव कुरमुसी थाना घटाइल जिला टांगाइल बांग्लादेश का रहने वाला है। वह फर्जी आधार कार्ड बनवाकर बंगाल के जलपाईगुड़ी में रह रहा था। वहीं दूसरा आरोपी सोगाताचाकी स्टेशन कालोनी बेलागोवा थाना राजगंज जिला जलपाईगुडी का रहने वाला है। तकनीकी अनुसंधान में मिले मोबाइल के टावर लोकेशन के आधार पर नोएडा पुलिस ने दोनों को ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है।