बिल्डर से फ्रॉड करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
बिल्डर से फ्रॉड करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

अमर सैनी
नोएडा। प्रतीक बिल्डर के साथ फ्रॉड के मामले में थाना फेज-3 पुलिस ने कंपनी के ही दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ बिल्डर ने फरवरी 2024 में मुकदमा दर्ज कराया गया था। आरोप है कि इन कर्मचारियों ने बिल्डर के लेटरहेड का बेहद शातिराना तरीके से इस्तेमाल कर लाखों रुपये की धोखाधड़ी की है।
पुलिस के मुताबिक प्रतीक बिल्डर के अध्यक्ष (प्रशासन) एसके मित्तल ने थाना फेज 3 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके यहां काम करने वाले अजय चौहान, युवराज मिश्रा, विकास बाबू और एक अज्ञात व्यक्ति ने कंपनी के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी की है। आरोपियों ने बेहद शातिराना तरीके से कंपनी के लेटरहेड का इस्तेमाल कर लाखों रुपए हड़प लिए हैं।उन्होंने ग्राहकों से कंपनी के खाते के अलावा निजी खातों में भी पैसे जमा कराए हैं। बिल्डर का आरोप है कि आरोपियों की वजह से उन्हें काफी नुकसान हुआ है। इस मामले में जब कर्मचारियों से बात की गई तो उन्होंने सही जवाब नहीं दिया। इस संबंध में थाना फेज-3 पुलिस का कहना है कि इस मामले में नामजद अजय चौहान और युवराज मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा। उनका कहना है कि इस मामले में नामजद और अन्य एक अज्ञात की भी तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।