BJP Protest: तिहाड़ जेल के बाहर दिल्ली बीजेपी ने CM केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

तिहाड़ जेल के बाहर दिल्ली बीजेपी ने CM केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा के नेतृत्व में आज दोपहर बड़ी संख्या में भाजपा निगम पार्षद, वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने दिल्ली की तिहाड़ जेल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का उद्देश्य जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग थी. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तिहाड़ जेल के बाहर सीएम केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारे लगाये और प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने लगभग आधा घंटा तिहाड़ जेल के मुख्य गेट पर नारेबाजी की.
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा के नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ. इस दौरान सचदेवा ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद केजरीवाल को पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं बचा है. इसलिए अब दिल्ली की जनता भी मांग कर रही है कि उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट भी इससे पहले उन्हें इशारा दे चुका है.