उत्तर प्रदेशभारतराज्य

शहर में कई जगह युवाओं की टोली फोड़ेगी दही हांडी, जय श्री कृष्णा के लगेंगे जयकारे

शहर में कई जगह युवाओं की टोली फोड़ेगी दही हांडी, जय श्री कृष्णा के लगेंगे जयकारे

अमर सैनी

नोएडा। नोएडा में जन्माष्टमी को लेकर इस्कॉन सहित शहर के सभी प्रमुख मंदिरों को सजा दिया गया है। सोमवार को सुबह से ही इन मंदिरों में विशेष पूजा के बाद आयोजन शुरू हो जाएगा। इस दौरान इस्कॉन सहित कुछ मंदिरों में दही हांडी कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं की टोली अपने करतब दिखाते हुए हांडी को फोड़ेगी।

नोएडा एनसीआर में कई जगह ऐसी हैं जहां दही हांडी कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया जाता है। इसमें युवा और बच्चे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। अगर नोएडा की बात करें तो नोएडा सेक्टर 33ए स्थित इस्कॉन मंदिर के बाहर यह दही हांडी कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। फिर उसके बाद नोएडा निवासी सेक्टर 19 स्थित सनातन धर्म मंदिर के पास भी इस कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही धूमधाम से करते हैं। वहीं इस दौरान सभी मंदिरों के बाहर भारी पुलिस सुरक्षा बल तैनात रहेगा। सोमवार को सेक्टर 31 स्थित निठारी गांव के बाहर एलिवेटेड के नीचे शनि मंदिर के पास भी हर साल यह दही हांडी कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। यह कार्यक्रम हर साल नोएडा सेक्टर 21ए स्थित स्टेडियम में आयोजित किया जाता है। नोएडा सेक्टर 2 स्थित मंदिर के पास निवासी दही हांडी कार्यक्रम का आयोजन करते हैं। सेक्टर 12 में भी यह कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के कई मंदिरों और सोसायटियों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

ट्रैफिक डायवर्जन लागू
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सोमवार को सेक्टर-33 इस्कॉन मंदिर, सेक्टर-19 सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर-2 लाल मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। विभाग की ओर से इस्कॉन मंदिर के पास ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जाएगा। वहीं, सेक्टर-19 सनातन धर्म मंदिर और सेक्टर-2 लाल मंदिर से संदीप पेपर मिल चौक और गोलचक्कर चौक के बीच वाहनों की आवाजाही स्थिति के अनुसार प्रतिबंधित रहेगी। डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद का कहना है कि वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करना चाहिए। ट्रैफिक संबंधी जानकारी के लिए ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर-9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं।

जानिए कौन से रास्ते रहेंगे बंद और कहां से मिलेगा प्रवेश
ट्रैफिक एनटीपीसी अंडरपास चौराहा से गिझोर चौराहा की ओर और गिझोर चौक से एनटीपीसी की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। जिन वाहनों को गिझोर चौराहा से अट्टा अंडरपास की ओर आना है। वे वाहन गिझोर चौराहा से बाएं मुड़ सकते हैं, होशियारपुर तिराहा से दाएं मुड़ सकते हैं, सिटी सेंटर/गिझोर चौक से दाएं मुड़ सकते हैं और समरविला तिराहा से अपने गंतव्य तक जा सकते हैं। जिन वाहनों को कार्यक्रम स्थल (इस्कॉन मंदिर) की ओर आना है, वे अपने वाहन एडोब बिल्डिंग के बगल में पार्किंग में पार्क करेंगे और पैदल मंदिर में प्रवेश करेंगे। वीवीआईपी पार्किंग में जाने वाले वाहन सेक्टर-33 सेक्टर-34 तिराहा से प्रवेश कर सकेंगे और अपने वाहन शिल्प हाट पार्किंग में पार्क कर पैदल जा सकेंगे। जिन वाहनों को सेक्टर-31/25 तिराहा से गिझोर चौराहा होते हुए सेक्टर-60, सेक्टर-62, इंदिरापुरम गाजियाबाद की ओर जाना है, वे सेक्टर-31/25 तिराहा, मोदी मॉल चौराहा, एडोब चौक, सेक्टर-22, सेक्टर-23, सेक्टर-54 तिराहा और गिझोर चौराहा होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकेंगे। एलिवेटेड रोड पर यातायात निर्बाध रूप से चलता रहेगा। गिझोर चौक से इस्कॉन मंदिर की ओर और सेक्टर-31/25 से गिझोर की ओर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। जन्माष्टमी के समापन तक यह मार्ग वाहनों के आवागमन के लिए बंद रहेगा। सेक्टर-19, सेक्टर-27 डीएम चौक से राय रेजीडेंसी और डीएम चौक से टेलीफोन एक्सचेंज के बीच स्थिति के अनुसार वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button