उत्तर प्रदेशभारतराज्य

नोएडा इस्कॉन मंदिर में जुटेगी लाखों की भीड़, चप्पे-चप्पे रहेगी खाकी की नजर

नोएडा इस्कॉन मंदिर में जुटेगी लाखों की भीड़, चप्पे-चप्पे रहेगी खाकी की नजर

अमर सैनी

नोएडा। नोएडा इस्कॉन मंदिर में इस बार लाखों की भीड़ जुटने का दावा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि देश-विदेश के करीब पांच लाख भक्त इस बार श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में शामिल होंगे। इस्कॉन प्रबंधन के दावे को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। भारी पुलिस बल को इस्कॉन के आसपास तैनात किया गया है। इसके अलावा इस्कॉन के आसपास मौजूद ऊंची बिल्डिंगों पर भी पुलिस को तैनात किया गया है। जिससे की संदिगधों पर नजर रखी जा सके। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए मंदिर के पांच किलोमीटर के दायरे में बैरिकेडिंग कर दी गई है।
सेक्टर-33 स्थित इस्कॉन मंदिर के चारों ओर आकर्षक रंग-बिरंगी लाइटों की व्यवस्था की गई है। इसके जरिए भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का नाट्य प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। इस्कॉन मंदिर के मीडिया प्रभारी अरुण सैनी ने बताया कि इस बार पहले के मुकाबले ज्यादा भक्तों की भीड़ जुटेगी। यह संख्या पांच लाख तक पहुंच सकती है। प्रबंधन ने इससे जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को भी अवगत करा दिया है। इसी चलते पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी। बताया जा रहा है कि विदेश से आने वाले मेहमानों के लिए इस्कॉन के विशेष इंतजाम किया गया है। इसके अलावा देश के अलग-अलग कोने से आने भक्तों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। जन्माष्टमी के दिन वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा। भगवान का पंचगव्य से अभिषेक किया जाएगा। भगवान को 108 प्रकार के विभिन्न भारतीय और विदेशी व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। इसमें कई तरह की खीर, हलवा, सब्जी, नमकीन और केक शामिल होंगे।

रात 12 बजे तक मिलेंगे दर्शन
भक्त सुबह 4 बजे से रात 12 बजे तक दर्शन कर सकेंगे। दिनभर भजन-कीर्तन होंगे। दिनभर प्रसाद भी वितरित किया जाएगा। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर शहर के साथ-साथ विदेशों से भी श्री कृष्ण भक्त मंदिर में शामिल होंगे। मंदिर एकांत धाम ने बताया कि अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, मलेशिया समेत अन्य देशों से भक्त भारत पहुंच रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button