सपा नोएडा महानगर ने मनाया काशीराम जी का पुण्यतिथि
सपा नोएडा महानगर ने मनाया काशीराम जी का पुण्यतिथि
अमर सैनी
नोएडा।समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर संगठन द्वारा सपा नोएडा महानगर कैंप कार्यालय कंचनजंगा मार्केट सेक्टर 53 में महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता की अध्यक्षता में गरीबों दलितों पिछड़ों एवं अल्पसंख्यकों की आवाज काशीराम की पुण्यतिथि के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता ने कहा कि काशीराम जी ने पिछड़ा व दलित सहित अन्य वर्गों के अधिकारों के लिए जो आवाज उठाई उसकी गूंज आज भी याद की जाती है।
प्रदेश सचिव सुनील चौधरी ने कहा कि भारतीय राजनीति और समाज में एक बड़ा परिवर्तन लाने में काशीराम साहब ने एक आम भूमिका निभाई है। सभा का संचालन महानगर महासचिव विकास यादव ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य लोगों में
जयकरण चौधरी, उपाध्यक्ष मोहम्मद नौशाद, मीडिया प्रभारी गौरव कुमार यादव, विधानसभा अध्यक्ष बबलू चौहान, वीरपाल प्रधान, महकार तंवर, राम सहेली, आरिफ ,बिल्लू सैफी ,अच्छे मियां, सुमित चौधरी, गौरव यादव, विश्वास, कवित गुर्जर, सतवीर गौतम, विनोद कुमार ,रामवीर यादव ,अजब सिंह, गौरव सिंघल ,बाबूलाल बंसल, सतवीर यादव, रामपाल सिंह, उदय सिंह ,राणा मुखर्जी, संतोष कुमार सिंह, रंजन ,विवेकानंद सिंह अमित यादव, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।