सलारपुर व मूंजखेड़ा के 115 किसानों को मिले भूखंड
सलारपुर व मूंजखेड़ा के 115 किसानों को मिले भूखंड
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने जमीन अधिग्रहण से प्रभावित किसानों को सात फीसदी आबादी भूखंड के आवंटन की प्रक्रिया तेज कर दी है। बोर्ड बैठक में पारित हुए फैसले के बाद मंगलवार को सलारपुर और मूंजखेड़ा गांव के 115 किसानों को ड्रा के माध्यम से यीडा सिटी के सेक्टर-25 में भूखंड आवंटित किए गए। यमुना प्राधिकरण की तीन माह में 16 गांवों के 4500 किसानों को आबादी भूखंड आवंटित करने की योजना है।
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि जमीन अधिग्रहण से प्रभावित किसानों को प्राधिकरण क्षेत्र में सात फीसदी आबादी भूखंड दिए जाने का प्रावधान है। अधिसूचित क्षेत्र के गांवों के किसान पिछले कई सालों से आबादी भूखंड दिए जाने की मांग कर रहे हैं। कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके हैं। इस संबंधित प्रस्ताव को प्राधिकरण बोर्ड बैठक में भी लेकर गया था, जिसपर हरी झंड़ी मिलने के बाद प्राधिकरण ने आबादी भूखंडों का आंवटन शुरू कर दिया है। 16 गांवों के किसानों को आबादी भूखंड आवंटित करने के लिए परियोजना, नियोजन विभाग को निर्देश दिए गए थे। इस क्रम में सलारपुर गांव के 94 और मूंजखेड़ा के 21 भूखंड सहित कुल 115 भूखंड ड्रा के माध्यम से आवंटित किए गए। अलग-अलग क्षेत्रफल के भूखंडों को सेक्टर- 25 के पॉकेट- ए, बी, आई, जे-1 व जे- 3 ब्लॉक आवंटित किया गया है। प्राधिकरण उक्त सेक्टर में नाली, सड़क व सीवर सहित सभी विकास कार्य करा रहा हैं। आबादी भूखंडों के आवंटन को लेकर एक समिति गठित की गई है। मंगलवार को ओएसडी शैलेंद्र कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर अजय कुमार शर्मा, तहसीलदार एवं प्रबंधक नियोजन की उपस्थिति में ड्रा को संपन्न कराया गया था।
इन गांवों के किसानों को आवंटित होंगे आबादी भूखंड
यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के रौनीजा, फतेहपुर अट्टा, धनौरी, रुस्तमपुर, उस्मानपुर, चांदपुर, रामपुर, खेरलीभाव, अच्छेजा बुजुर्ग, मोहम्मदपुर बुजुर्ग, पचोकरा, कादरपुर, निलौनी शाहपुर, जगनपुर- अफजलपुर आदि गांव के 4500 किसानों को आबादी भूखंड आवंटित किए जाने हैं।