सावन के चौथे सोमवार पर शिव मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़
सावन के चौथे सोमवार पर शिव मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़
अमर सैनी
नोएडा। सावन के चौथे सोमवार पर सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही। भक्त भगवान भोलेनाथ का जल, दूध, दही, घी और शहद से जलाभिषक किया। इस दौरान नोएडा-ग्रेटर नोएडा के सभी मंदिरों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई थी। भक्त लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। इसमें सेक्टर-19 सनातन धर्म मंदिर और वोडा महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक किया गया। सुबह की आरती के बाद भगवान का जलाभिषेक शुरू किया गया। भक्तों को परेशानी न हो, इसके लिए मंदिर के बाहर प्रसाद, बेल पत्र और पूजा की अस्थायी दुकानें लगाई गई हैं।
वोडा महादेव मंदिर के महंत ने बताया कि हर सोमवार को शुभ मुहूर्त में रुद्राभिषेक किया जाता है, इसके लिए हरिद्वार, प्रयागराज और मथुरा के विद्वान पंडित रुद्राभिषेक करते हैं। इसमें बड़ी संख्या में भक्त भाग लेते हैं। वहीं, सनातन धर्म मंदिर में सावन के प्रत्येक सोमवार को रुद्राभिषेक के लिए एडवांस बुकिंग हो चुकी थी। मंदिर के पुजारी हरेंद्रनाथ दुबे ने बताया कि रुद्राभिषेक में सौ से अधिक श्रद्धालु भाग ले रहे हैं। मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिसकी निगरानी कंट्रोल रूम से की जा रही है। इसके अलावा नोएडा के सेक्टर-2 लाल मंदिर, सेक्टर-20 हनुमान मंदिर, सेक्टर-12 कलरिया बाबा मंदिर, सर्फाबाद प्राचीन शिव मंदिर सेक्टर-49 पार्वती मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। यहां श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। मंदिरों के बाहर पुलिस बल भी तैनात रहा।
ग्रेटर नोएडा के मंदिरों में भी रही भीड़
इसी तरह दादरी, दनकौर, कासना, बिलासपुर, जारचा, जेवर, रबूपुरा आदि इलाकों में मौजूद शिव मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ रही। भक्तों ने भोलेनाथ का जल, दूध, दही, घी और शहद से जलाभिषक किया। इस दैरान सभी मंदिरों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही।
पुलिस ने रखी नजर
पुलिस अधिकारी ने बताया कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा में कई टीमों ने प्रत्येक मंदिर के बाहर और अंदर सुरक्षा का जायजा लिया। अधिकांश मंदिरों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जा रही है। ताकि संदिग्धों पर नजर रखी जा सके। उन्होंने बताया कि देर शाम तक सभी मंदिरों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही।