रोडवेज बस ने स्कूटर सवार युवकों को रौंदा, 4 की हालत गंभीर
रोडवेज बस ने स्कूटर सवार युवकों को रौंदा, 4 की हालत गंभीर
अमर सैनी
नोएडा। सेक्टर 62 में रविवार सुबह यूपी रोडवेज की बस ने स्कूटर को टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटर सवार चार युवक घायल हो गए। घायलों को लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में एक की हालत गंभीर है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस और स्कूटर को हटवाकर यातायात चालू कराया। पुलिस हादसे के बाद मौके से फरार हुए चालक की तलाश कर रही है।
दरअसल यह हादसा रविवार सुबह 5:45 बजे हुआ जब एक रोडवेज बस ने स्कूटर सवार युवकों को पीछे से टक्कर मार दी और स्कूटर को कुछ दूर तक घसीटती हुई ले गई। इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने बस को रुकवाया और घायलों को बाहर निकालकर थ्री व्हीलर से निजी अस्पताल भिजवाया। इस बीच बस चालक फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सेक्टर 58 थाना पुलिस के मुताबिक हादसे में कृष्ण, नवीन, सानिव और दीपक घायल हो गए। इन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में दीपक की हालत गंभीर है। उसके परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है और स्कूटर व बस को मौके से हटा दिया गया है तथा यातायात बहाल कर दिया गया है। पुलिस चालक की तलाश कर रही है।