राज्य स्तरीय वुशू प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन
राज्य स्तरीय वुशू प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन
अमर सैनी
नोएडा। दादरी स्थित गोल्डन वुशू अकादमी में रविवार को उत्तर प्रदेश वुशू चैंपियनशिप के लिए सीनियर महिला व पुरुष वर्ग में ट्रायल के माध्यम से खिलाड़ियों का चयन किया गया। चयनित खिलाड़ी सहारनपुर में होने वाली राज्य स्तरीय वुशू प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। ट्रायल में जिले के 150 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।
जिला वुशू संघ के सचिव अजय शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश वुशू चैंपियनशिप का आयोजन 30 अगस्त से एक सितंबर तक सहारनपुर में सीनियर महिला व पुरुष वर्ग में होने जा रहा है। इसमें भाग लेने के लिए दो टीमें बनाई गई हैं। महिला वर्ग में ज्योति, सोनी नागर, गिन्नी भाटी, आंचल नागर, अदिति व शिवानी का चयन हुआ है। पुरुष वर्ग में नरेश, नितिन, रॉय नागर, अपेल नागर, प्रदीप खारी, सौरभ, आकाश, प्रीत कुमार, अभिषेक और अलग-अलग भार वर्ग में जतिन भाटी, अजय तौंगड़, रवींद्र, रोहित, रोहित, सिद्धार्थ, विशाल बैसोया, कृष, दीपक लांबा, सोनू कुमार, अमित कुमार का चयन किया गया है।