आदित्य मेगा सिटी, एपीएल 2024 क्रिकेट प्रीमियर लीग -12 टीमों ने भाग लिया
मेगा सिटी मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम मेवरिक क्लब और टीम पैंथर क्लब की हुई भिड़ंत - मेवरिक टीम ने मारी बाजी
गाजियाबाद। गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित मैदान पर 15 अगस्त से चल रहे आदित्य मेगा सिटी क्रिकेट प्रीमियर लीग एपीएल 20 24 का रविवार को फाइनल मुकाबला सीनियर वर्ग में टीम पैंथर और मेवरिक क्लब और पैंथर क्लब के बीच खेला गया । पैंथर कलब टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय। पैंथर टीम ने आठ ओवर में 40 रन बनाकर टारगेट दिया। जबकि मेवरिक क्लब के खिलाड़ियों ने मजबूत बैटिंग करते हुए यह लक्ष्य मात्र चार ओवर में ही पूरा कर लिया। मुख्य अतिथि समिति के प्रेसिडेंट अनुपम वाधवा व सेक्रेटरी अशोक जैन ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। निखिल गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विजेता, उपविजेता व तीसरे स्थान पर रही टीमों को अध्यक्ष अनुपम वाधवा और सेक्रेटरी अशोक जैन ने संयुक्त रूप से क्रमशः गोल्ड, सिल्वर और ब्राउज मेडल देकर सम्मानित किया। इसी के साथ प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का बेस्ट प्लेयर मुदित वर्मा, बेस्ट बैट्समैन सचिन गुप्ता, बेस्ट बॉलर सचिन मेहरा को चुना गया। मुख्य अतिथि अनुपम वाधवा और सेक्रेटरी अशोक जैन ने उन्हें भी पुरस्कार और मेडल देगा सम्मानित किया। प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में छबील अग्रवाल और उनके साथियों का विशेष योगदान रहा।