Delhi Crime: दिल्ली में दबंगों ने किया घर पर हमला जिसमें 72 साल के बुजुर्ग 70 साल की बुजुर्ग महिला के आई गंभीर चोट

दिल्ली में दबंगों ने किया घर पर हमला जिसमें 72 साल के बुजुर्ग 70 साल की बुजुर्ग महिला के आई गंभीर चोट
रिपोर्ट: रवि डालमिया
उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना ज्योति नगर अंतर्गत कर्दमपुरी इलाके में पार्किंग को लेकर हुए विवाद में दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया. इस हमले में बुजुर्ग माता-पिता और उसके दो बेटे घायल हुए. पीड़ित परिवार का आरोप है की आरोपी लगातार उन्हें धमकी दे रहें है लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई ठीक से नहीं कर रही है. पीड़ित परिवार डीसीपी से लेकर थाने तक कार्रवाई की गुहार लगा रहे हैं लेकिन कोई कार्रवाई तक नहीं हो रही है. पीड़ित परिवार ने बताया कि 21 अगस्त को उनके घर के बाहर उनकी गाड़ी खड़ी थी. इस दौरान वहा पड़ोसी गाली गलौच करने लगा जब इस बात का विरोध किया गया तो उसने अपने दो दर्जन से अधिक साथियों के साथ परिवार पर हमला कर दिया, घर में मौजूद लोग को गंभीर चोट आयी है.
पीड़ित परिवार ने बताया कि यह लोग इलाके के दबंग है यह हमारे घर के नीचे सिगरेट पीते हैं जब हम इन्हें मना करते हैं तो यह हम पर गली गलोच की बरसात कर देते हैं पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन कार्रवाई नहीं कर रही है. आरोपीय उन पर लगातार दबाव बना रहे हैं उनके धमकी दी जा रही है।