राज्यउत्तर प्रदेश
Noida: बारिश ने खोली नोएडा प्राधिकरण की पोल, बारिश की वजह से सड़क के बीच डिवाइडर पर लगी लोहे की रेलिंग टूटी

Noida: बारिश ने खोली नोएडा प्राधिकरण की पोल, बारिश की वजह से सड़क के बीच डिवाइडर पर लगी लोहे की रेलिंग टूटी
रिपोर्ट: अमर सैनी
यूपी के नोएडा में मानसून की पहली बारिश में ही हाल बेहाल हो गया है. कई जगहों पर पानी भर गया है तो वहीं सड़कें पानी से सराबोर हो गई हैं. इस बीच नोएडा के पॉश सेक्टर 18 में भारी बारिश की वजह से सड़के के किनारे लगाई गई रेलिंग भी टूटकर गिर गई है. जिसकी वजह से आवाजाही में खासी परेशानी हो रही है. नोएडा तड़के से ही भारी बारिश हो रही है.
जिसकी वजह से कई जगहों पर जल जमाव की स्थिति बनी हुई है तो वहीं जगह-जगह पर बारिश का पानी जमा होने की वजह से जाम के हालात बने हुए हैं. वहीं सेक्टर 18 में सड़क के डिवाइडर के साथ लगाई गई रेलिंग भारी बारिश के कारण टूटकर सड़क पर गिर गई.