अमर सैनी
नोएडा। 25 मार्च को होली के दिन एनएमआरसी और डीएमआरसी ने मेट्रो की समय सारणी में बदलाव किया गया है। नोएडा से संचालित होने वाले एक्वा लाइन मेट्रो सेवा दोपहर 2 बजे शुरू की जाएगी। दो बजे के बाद प्रत्येक 15-15 मिनट के अंतराल पर मेट्रो चलेगी। दो बजे एक साथ दोनों टर्मिनल से मेट्रो चलेगी। ताकि आने जाने वाले मुसाफिर को दिक्कत न हो। बता दे नोएडा में एक्वा लाइन से रोजाना करीब 48 हजार के आसपास मुसाफिर मेट्रो में सफर करते है।
वही, डीएमआरसी की ओर से संचालित मेट्रो सेवाएं दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से शुरू होंगी। इससे पहले सुबह दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर आवाजाही बंद रहेगी। बता दें, ऐसे में एक रात पहले साढ़े 11 बजे के बाद से ही दोपहर ढाई बजे तक मेट्रो का रखरखाव किया जाएगा। इस दौरान मेट्रो लाइन से लेकर मेट्रो ट्रेन की मरम्मत का काम भी किया जाएगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके डीएमआरसी ने जानकारी दी है, कि रैपिड मेट्रो लाइन से लेकर एयरपोर्ट एक्सप्रेस सर्विस लाइन भी सुबह के वक्त बंद रहेगी। ऐसे में अगर आप भी होली के दिन मेट्रो से सफर करने जा रहे हैं, तो इसी टाइमिंग को ध्यान में रखकर घर से बाहर निकले, जिससे आपको किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। ध्यान रहे कि ढाई बजे के बाद आम दिनों की तरह मेट्रो सर्विस जारी रहेगी।