Noida ATS Raid: नोएडा में टेरर फंडिंग मामले में यूपी एटीएस की दूसरी छापेमारी

Noida ATS Raid: नोएडा में टेरर फंडिंग मामले में यूपी एटीएस की दूसरी छापेमारी
नोएडा। यूपी एटीएस ने मंगलवार को ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र स्थित इस्तांबुल इंटरनेशनल कंपनी में गहन छापेमारी की। टीम ने मौके पर दस्तावेज, रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। यह कार्रवाई टेरर फंडिंग से जुड़े मामले के तहत की गई।
7 नवंबर को इसी कंपनी से फरहान नबी सिद्दीकी को गिरफ्तार किया गया था। उस पर आरोप था कि उसकी प्रिंटिंग प्रेस से लगातार भड़काऊ सामग्री वाली किताबें प्रकाशित की जा रही थीं, जिनका उद्देश्य धार्मिक उन्माद और वैमनस्य फैलाना था। जांच में सामने आया कि कंपनी धार्मिक तनाव फैलाने वाली किताबें छापकर उन्हें आयुर्वेदिक दवाओं और आरओ उत्पादों की आड़ में बाहर भेजती थी।
कंपनी मालिक की गिरफ्तारी के बाद से यूपी एटीएस लगातार इस कंपनी की गतिविधियों पर नजर रख रही थी। मंगलवार की छापेमारी में टीम ने कंपनी के दस्तावेजों और अन्य रिकॉर्ड की गहन जांच की और परिसर के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। कार्रवाई पूरी तरह गोपनीय तरीके से की गई, स्थानीय पुलिस को पूर्व सूचना नहीं दी गई।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ





