नोएडा में भू माफिया को नहीं है शासन वह प्रशासन का कोई भी डर, गरीबों की जमीन पर कर रहे हैं कब्जा
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा में भू माफिया हुए सक्रिय। भोले भाले गरीब लोगों की जमीन पर भू माफिया द्वारा किया जा रहा है कब्जा। ताजा मामला नोएडा के गांव घड़ी चौखंडी का है। जहां पर गरीब लोगों की जमीन पर भू माफिया द्वारा कब्जा किया जा रहा है। तैयब सैफी नामक व्यक्ति ने जैसे तैसे अपनी सारी पूंजी लगाकर पूर्व 2 महीने पहले नोएडा के गांव गढ़ी चौखंडी में 180 वर्ग गज का प्लॉट लिया था। तैयब सैफी पिछले 2 महीने से अपने खरीदे हुए प्लॉट पर बाउंड्री कर मकान बनाना चाह रहा है। परंतु भू माफिया के द्वारा उसको रोका जा रहा है। गांव गढ़ी चौखंडी में रहने वाले भू माफिया तेजपाल यादव द्वारा तैयब सैफई के प्लाट पर कब्जा किया जा रहा है।
तैयब सैफी द्वारा सेंट्रल नोएडा के थाना फेस 3 में लिखित में शिकायत दी गई है और एसडीएम के यहां से लेकर तहसीलदार को भी लिखित में शिकायत दी गई है। उसके बावजूद भी भू माफिया तेजपाल यादव पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। तैयब सैफी ने सोशल मीडिया के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है।