Noida Crime: नोएडा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, फ़र्ज़ी कॉल सेंटर का किया खुलासा

Noida Crime: नोएडा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, फ़र्ज़ी कॉल सेंटर का किया खुलासा
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा में थाना 113 पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक फ़र्ज़ी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में 4 महिला और 7 पुरुष आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से 19 लैपटॉप और 20 मोबाइल बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, आरोपी विदेशी नागरिकों के साथ ठगी की घटनाओं को अंजाम देते थे। आरोपी लैपटॉप पर पॉपअप भेजकर लोगों से ऑनलाइन ठगी करते थे। ये लोग 75,000 रुपए में एक फ्लैट किराए पर लेकर उसमें इस तरह की आपराधिक गतिविधियां संचालित कर रहे थे।
थाना 113 के अधिकारियों ने बताया कि इस कॉल सेंटर से संबंधित आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और अन्य ठगी के मामलों की जांच की जा रही है। आरोपी विदेशियों को शिकार बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की तकनीकी धोखाधड़ी का सहारा लेते थे।