नोएडा प्रीमियर लीग क्रिकेट की अंक तालिका में टॉप-4 टीम में होगी खिताबी जंग
नोएडा प्रीमियर लीग क्रिकेट की अंक तालिका में टॉप-4 टीम में होगी खिताबी जंग
अमर सैनी
नोएडा। ग्रेनो वेस्ट के हरेकृष्ण ग्राउंड पर 23 फरवरी को शुरू हुई नोएडा प्रीमियर लीग क्रिकेट में शनिवार से खिताबी जंग शुरू होगी। लीग मुकाबलों में टॉप-4 रही टीम के बीच शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। पहला मुकाबला बेंगलुरु टाइगर्स और लखनऊ लेथल्स व दूसरा सेमीफाइनल दिल्ली डेविल्स व राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। विजेता दोनों टीमों के बीच रविवार को फाइनल मुकाबला होगा। नोएडा प्रीमियर लीग सीजप-1 के आयोजक मंडल में शामिल अर्पित चतुर्वेदी ने बताया कि टेनिस बॉल से खेला जा रहा टूर्नामेंट अब नॉक आउट दौर में है। लीग मैच के प्रदर्शन के आधार पर चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंची हैं। यमुना और गंगा दो ग्रुप बनाकर लीग मैच कराए गए थे। लीग मैचों में गंगा ग्रुप की अंक तालिका में पहले नंबर पर रहने वाली बेंगलुरु टीम का का मुकाबला यमुना ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहा। लखनऊ लेथल्स और यमुना ग्रुप में पहले नंबर पर रही दिल्ली-डेविल्स का गंगा ग्रुप में दूसरे स्थान पर रही राजस्थान रॉयल्स से होगा। पहला सेमीफाइनल शनिवार को सुबह नौ बजे से और दूसरा सेमीफाइनल दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा।
एनपीएल लीग मैच अंक तालिका
ग्रुप गंगा
टीम मैच जीते हारे अंक
बेंगलुरु टाइगर्स 3 3 0 12
राजस्थान रॉयल्स 3 2 1 09
कोलकाता 3 1 2 07
मुंबई पनीशर्स 3 0 3 05
ग्रुप यमुना
दिल्ली डेविल्स 3 3 0 12
लखनऊ लेथल्स 3 2 1 10
पंजाब लॉयंस 3 1 2 08
चेन्नई फाइटर 3 0 3 05