उत्तर प्रदेशभारत

लीला मंचन के दौरान 3डी साउंड इफेक्ट में सुनाई देंगी चौपाइयां

लीला मंचन के दौरान 3डी साउंड इफेक्ट में सुनाई देंगी चौपाइयां

अमर सैनी

नोएडा। शारदीय नवरात्रि के साथ ही शहर में दुर्गा पूजा और रामलीला मंचन शुरू हो जाएंगे। इसके लिए दुर्गा पूजा समिति और रामलीला मंचन समितियों की ओर से तैयारियां की जा रही हैं। इस बार लीला मंचन और दुर्गा पूजा के दौरान 3डी साउंड इफेक्ट तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। इस तकनीक के जरिए दूर बैठे दर्शक भी रामलीला मंचन के दौरान चौपाइयां और संवाद आसानी से सुन सकेंगे।

शहर में तीन मुख्य स्थानों पर रामलीला का मंचन किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने भी मंजूरी दे दी है। रामलीला मंचन के दौरान सभी स्थानों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही रामलीला मंचन समितियां इस साल आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर मंचन को आधुनिक रूप देने में जुटी हैं। सेक्टर-62 स्थित रामलीला मैदान में श्री राम मित्र मंडल की ओर से आयोजित की जा रही रामलीला में 360 डिग्री साउंड सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा। इस बार 3डी साउंड इफेक्ट के इस्तेमाल से हर कलाकार के संवाद हर दिशा से मंचन के दौरान सुनाई देंगे। श्री राम मित्र मंडल के महासचिव मुन्ना शर्मा ने बताया कि रामलीला में आधुनिक साउंड सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा। मंचन के दौरान चौपाई और संवाद आसानी से सुने जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष मंचन के दौरान भगवान राम द्वारा इस्तेमाल किए गए तीर, धनुष और अस्त्र-शस्त्रों की ध्वनि भी पृष्ठभूमि में सुनाई देगी। इसके अलावा साउंड के साथ विशेष लाइन का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें करीब पांच से छह बड़ी स्क्रीन लगाई जाएंगी, जिसमें लाइव मंचन का प्रसारण होगा।

तीन मंजिला मंच बनेगा
समिति ने रामलीला मंचन के लिए 150 फीट का विशाल मंच बनाने का निर्णय लिया। दर्शकों को रामायण के दृश्यों का लाइव अनुभव कराने के लिए यह व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मंच के तीन भाग होंगे, जिसमें पहला भाग जंगल, दूसरा भाग पहाड़ और तीसरा भाग राम दरबार के रूप में सजाया जाएगा।

90 फीट ऊंचा रावण का पुतला बनेगा
सेक्टर-62 स्थित रामलीला ग्राउंड में होने वाली रामलीला में सीता हरण का दृश्य भव्य तरीके से दिखाया जाएगा। समिति के महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने बताया कि इस बार रामलीलाओं में रावण का पुतला 90 फीट ऊंचा होगा। इसमें कुंभकरण का पुतला 80 फीट ऊंचा और मेघनाथ का पुतला 75 फीट ऊंचा होगा। रामलीला के मंचन के लिए मुरादाबाद के कलाकार अपना अभिनय दिखाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button