
नई दिल्ली, 1 मई : राजधानी दिल्ली के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने वीरवार को मजदूर दिवस मनाया। इस अवसर पर जी. बी. पंत अस्पताल के नव नियुक्त निदेशक डॉ मोहम्मद आबिद जिलानी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
इस दौरान जी.बी.पंत पैरामेडिकल एंड टेक्निकल एंप्लाइज यूनियन, जीबी पंत कर्मचारी यूनियन और नेशनल पब्लिक हेल्थ एलाइंस के सदस्यों ने कहा, ‘मई दिवस काम के घंटे 8’ की मांग को लेकर जाना जाता है। लेकिन आज सरकार और प्रशासन कर्मचारियों से ज्यादा घंटे काम कराने के लिए मजबूर कर रहे हैं। उन्होंने कहा, हम लैब सर्विसेज सहित अस्पताल के अन्य सेवाओं में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के नाम पर कर्मचारियों की छंटनी करने की नीति का विरोध करते हैं।
नेशनल पब्लिक हेल्थ एलाइंस के विजय कुमार ने कहा कि प्राइवेट कंपनियों के कर्मचारी सरकारी अस्पतालों की लैब से मरीजों के रक्त के सैंपल लेकर प्राइवेट लैब में जांच के लिए भेज रहे हैं। जबकि जांच वहीं अस्पताल में होनी चाहिए। उन्होंने कहा, दिल्ली सरकार अगर करना ही चाहती है तो प्राइवेट अस्पताल की ओपीडी और डॉक्टर की कंसल्टेशन फीस माफ कर दे। तब सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों के कर्मचारियों की कार्य दक्षता का पता चलेगा।इस अवसर पर भारतवीर, एस एस नेगी, भास्करानंद, रमेश पराशर, पवन वर्मा,सुजाता मखीजा, रामकरण, विकास और रणधीर सिंह राणा आदि मौजूद रहे।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे