कार पार्किंग विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट
कार पार्किंग विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट
अमर सैनी
नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की राइस सोसायटी में कार पार्किंग को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस दौरान एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।
सोसायटी के जी-2 टावर में मुकेश भारद्वाज अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी कार सोसायटी की पार्किंग में खड़ी थी। सोसायटी निवासी नितिन चौधरी अपनी कार लेकर वहां आए। आरोप है कि आसपास खाली जगह होने के बावजूद आरोपी मुकेश भारद्वाज से वहां से कार हटाने को कहने लगे। पीड़ित ने जब उनसे दूसरी जगह कार पार्क करने को कहा तो वह भड़क गए। थोड़ी ही देर में कहासुनी मारपीट में बदल गई। पीड़ित ने आरोपी पर अपनी पत्नी के साथ बदसलूकी करने का भी आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि कुछ दिनों पहले सोसायटी में कुछ लोगों ने अनाधिकृत तरीके से मंदिर का निर्माण कराया था, जिसकी शिकायत उन्होंने प्राधिकरण से की थी। प्राधिकरण की टीम ने आकर मंदिर का निर्माण कार्य रुकवा दिया। साथ ही मंदिर का ढांचा भी गिरा दिया। पीड़ित का आरोप है कि तभी से सोसायटी के कुछ लोग उनसे रंजिश रखते हैं। बिसरख थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।