अमर सैनी
नोएडा। थाना कासना क्षेत्र के सलेमपुर गुर्ज गुड़ गांव में किसान श्याम सिंह की हत्या में शामिल एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। इस मामले में अब तक सात आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। सलेमपुर गुर्ज गुड़ गांव में 9 अगस्त को किसान श्याम सिंह की बदमाशों ने घर में सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी थी।
पुलिस ने दो दिन बाद मामले का खुलासा किया। जमीन विवाद में इसी गांव के रहने वाले रामपाल ने अपने बेटे अमित के साथ मिलकर किसान की हत्या कराई थी। पुलिस ने इस मामले में रामपाल और अमित समेत चार भाड़े के हत्यारों को गिरफ्तार किया है। रामपाल का बेटा अंकित फरार चल रहा था। कासना कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि गुरुवार को पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी रामपाल के बेटे अंकित को भी गिरफ्तार कर लिया।