
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा। स्वॉट टीम और पुलिस ने स्क्रैप माफिया रवि काना गिरोह के बदमाश अमर सिंह को गिरफ्तार किया है। बृहस्पतिवार रात को थाना बीटा-2 के एटीएस गोल चक्कर से गिरफ्तार अमर सिंह पर 25 हजार का इनाम घोषित था। वहीं गिरोह का सरगना रवि काना और सहयोगी काजल अभी भी फरार हैं।
पुलिस के मुताबिक सेक्टर ओमीक्रॉन-1ए निवासी अमर सिंह स्क्रैप माफिया रवि का विश्वसनीय था। वह रवि की गाड़ी भी चलाता था। साथ ही गाड़ी को चौराहों पर खड़ा करके स्क्रैप और सरिया से लदे ट्रकों को निकलवाने का काम करता था। अमन गिरोह के बदमाशों के साथ मिलकर निर्माणाधीन साइटों पर जाने वाले सरिया के ट्रकों को रोक लेता था। चालक से मिलीभगत कर या डरा-धमकाकर सरिया उतरवा लेता था। इसके अलावा साइट मैनेजर को डरा धमकाकर स्टाॅक बुक में पूरा वजन अंकित करा देता था। जबकि उतारे गए सरिया को बाजार भाव से व्यापारियों को बेचता था।
अहम है कि जनवरी 2024 में सरगना रवि सहित गैंग के 16 सदस्यों के खिलाफ थाना बीटा-2 में गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस अब तक गिरोह के राजकुमार नागर, अनिल नागर, आजाद नागर, विकास नागर, विक्की, अफसार, राशिद अली, प्रहलाद व महकी नागर को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।