हीट वेव को देखते स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी की शुरू
हीट वेव को देखते स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी की शुरू
अमर सैनी
नोएडा। हीट वेव से निबटने के लिए स्वास्थ्य महकमा ने तैयारियां तेज कर दी हैं। 16 मई से हीट वेव शुरू होने की संभावना को देखते हुए जिला संयुक्त के अलावा सीएचसी स्तर पर भी बेड रिजर्व किए गए हैं। सरकारी अस्पतालों में कोल्ड रूम बनाए गए हैं। यहां लू की चपेट में आए मरीजाें को इलाज मिलेगा।
सीएमओ कार्यालय ने मंगलवार को हीट वेव से निबटने के लिए तैयारियों का जायजा लिया। प्रभारी अधिकारी डॉ. अमित कुमार ने बताया कि कोल्ड रूम में मरीजों के लिए बर्फ की सिकाई के अलावा शरीर का तापमान सामान्य करने के लिए व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए दवाएं और ओआरएस पाउडर का स्टॉक भी तैयार है। जिला अस्पताल के अलावा सीएचसी पर भी मरीजों को इलाज मिल सकेगा। सभी अस्पतालों को निर्देश हैं कि हीट वेव का कोई भी केस आने पर तुरंत सीएमओ कार्यालय को सूचना भेजी जाए, जिससे मरीज को इलाज मिलना सुनिश्चित कराया जा सके। सीएमओ डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने भी मंगलवार को मरीजों की संख्या और तैयारियों को लेकर जानकारी ली। मंगलवार तक कोई भी मरीज इलाज के लिए पूरे जिले में नहीं पहुंचा है।
ओआरएस काउंटर तो बना लेकिन कहां यह नहीं पता
जिला संयुक्त अस्पताल में इमरजेंसी में ओआरएस काउंटर बनाए जाने की जानकारी तो ओपीडी से लेकर पूरे परिसर में नोटिस चस्पा कर दे दी गई है। वहीं, जब सीएमओ कार्यालय की टीम तैयारियां देखने के लिए पहुंची तो इमरजेंसी में ओआरएस पाउडर नहीं मिला। वहीं, किसी भी स्टाफ ने नहीं बताया कि 24 घंटे चलने वाला काउंटर कहां है? ऐसे में यह तैयारियों पर भी सवाल खड़े करता है।
41 डिग्री पहुंच गया तापमान
राजस्थान की तरफ से शुष्क और गर्म हवाएं चलते ही मंगलवार को ही अधिकतम तापमान 41 डिग्री पर पहुंच गया। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि शुक्रवार तक यह 43 डिग्री के ऊपर पहुंच जाएगा। रात के समय भी न्यूनतम तापमान 22.3 डिग्री रहा। दिन के समय अभी तापमान लगातार बढ़ने का पूर्वानुमान मौसम विभाग का है। शुक्रवार को दिन के समय तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।