अमर सैनी
नोएडा। ग्रेटर नोएडा से थाना ईकोटेक 3 क्षेत्र में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस दौरान हमलावरों से एक युवक को छोड़ने के लिए गिड़गिड़ाता रहा लेकिन हमलावरों ने एक न सुनी। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाना इलाके में सोमवार की रात सीएनजी पंप पर लाइन में लगने को लेकर विवाद हो गया। इस पर फॉर्च्यूनर सवार तीन हमलावरों ने गाजियाबाद के अमन कसाना (22) की लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी। इस दौरान अमन कसाना के साथ एक युवक भी था।वह हमलावरों के सामने हाथ जोड़ता रहा और गिड़गिड़ाता रहा कि अमन को छोड़ दें लेकिन हमलावरों का दिल नहीं पसीजा। पुलिस ने दो आरोपी अजय उर्फ अज्जू और उसके साथी ऋषभ को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीसरे आरोपी अंकुश की तलाश की जा रही है। आरोपियों की गाड़ी और खून लगा डंडा भी बरामद कर लिया है।
पुलिस जुटी तलाश में
परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने इस हत्याकांड में खैरपुर गुर्जर निवासी अजय उर्फ अज्जू और उसके साथी खेड़ा चौगानपुर निवासी ऋषभ को गिरफ्तार कर लिया है। तीसरे आरोपी चौगानपुर निवासी अंकुश की पुलिस तलाश कर रही है।
गाजियाबाद का रहने वाला था अमन
अमन कसाना परिवार का इकलौता बेटा था। उसकी मौत से परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। अमन कसाना गाजियाबाद के रिस्तल गांव का रहने वाला था। वह ग्रेटर नोएडा के खेड़ी भनौता गांव में रहने वाली अपनी बुआ के घर पर आया था।अभिषेक अमन की बुआ का लड़का है।