गर्भपात के दौरान विधवा महिला की मौत, प्रेमी ने झाड़ियों में फेंका शव, 4 आरोपी गिरफ्तार
गर्भपात के दौरान विधवा महिला की मौत, प्रेमी ने झाड़ियों में फेंका शव, 4 आरोपी गिरफ्तार
अमर सैनी
नोएडा। जेवर में प्रेम प्रसंग के चलते एक विधवा महिला गर्भवती हो गई। करतूत पर पर्दा डालने के लिए प्रेमी ने गर्भपात के लिए उसे एक झोलाछाप डॉक्टर के पास ले गया। डाक्टरों ने महिला का गर्भपात किया। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने से मौत हो गई। मौत के बाद डर के कारण आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर महिला के शव को अनूपशहर के जंगल की झाड़ियां में छिपा दिया और सभी आरोपी फरार हो गए। वहीं काफी छानबीन के बाद मृतका के बेटे ने 15 अगस्त को अपनी मां के लापता होने की रिपोर्ट जेवर थाने में दर्ज कराई। जिसमें कहा गया था कि वह बीती 6 अगस्त से लापता है।
डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने बताया कि इस मामले में 4 आरोपियों जमशेद पुत्र फजरुद्दीन, मनोज कुमार पुत्र केहर सिंह, मिथलेश देवी पत्नी मनोज कुमार तथा राज बहादुर पुत्र राधेश्याम को गिरफ्तार किया गया है। जांच के दौरान गुमशुदा महिला के मोबाईल नंबर की जांच पर पता चला कि पड़ोसी जमशेद से उसकी ज्यादा बातचीत हुई है। गुमशुदा के साथ जमशेद के प्रेम संबंध थे। इसके संबंध में जमशेद से पूछताछ की गई तो उसने कुछ जानकारी देने से इंकार कर दिया।मैनुअल इंटेलिजेंस व टैक्निकल सर्विलांस की मदद से जांच की गयी तो यह जानकारी मिली कि गुमशुदा महिला गर्भ से थी. चूंकि वह विधवा थी और समाज के डर से गर्भपात कराना चाहती थी। इसके लिए जमशेद अपने मित्र के सहयोग से 6 अगस्त को महिला को बाइक से डिबाई ले गया।
डिबाई में झोलाछाप डॉक्टर ने किया था गर्भपात
जहां सद्दाम के मित्र मोनू व मोनू की भाभी गुड्डी देवी के सहयोग से डिबाई स्थित खुलासाबाद में झोलाछाप डॉक्टर के पास पहुचें। वहां झोलाछाप डॉक्टर और उसके स्टाफ ने महिला का गर्भपात कराया। गर्भपात के दौरान महिला की मौत हो गई। जिसके डर के कारण आरोपी जमशेद ने अपने साथियों के साथ मिलकर महिला के शव को 7 अगस्त को अनूपशहर के जंगल, ग्राम रोड बांगर नाले की झाड़ियां में छिपा दिया और सभी आरोपी फरार हो गए। डीसीपी ने बताया कि आरोपी जमशेद को गिरफ्तार कर पूछताछ के दौरान हुई जानकारी के बाद 16 अगस्त को महिला के शव के अवशेषों को बरामद कर लिया गया। साथ ही अपराध में सम्मिलित चार अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। बाकि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।